Saryu River Bageshwar: बच्ची के नदी में डूबने से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने भरा पंचनामा
बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है । बता दें कि बागेश्वर के सरयू नदी में नहाने के दौरान 6 वर्ष की एक बच्ची की मौत हो गई। बताते चलें कि बच्ची अपने परिजनों के साथ सरयू नदी में नहा रही थी तभी अचानक से वह नदी में डूब गई । जिस कारण से बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।(Saryu River Bageshwar)
यह भी पढ़े: ऋषिकेश: गंगा नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत, बमुश्किल पुलिस ने निकाला शव बाहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के सरयू नदी में 6 वर्ष की एक बच्ची के डूबने से मौत हो गई। बता दें कि मूल रूप से बरेली के बहेड़ी के रहने वाले चंद्रपाल शर्मा हाल निवासी कत्यूर बाजार यहां दर्जी का कार्य करते हैं। चंद्रपाल शर्मा अपने परिजनों के साथ बागनाथ मंदिर के पास ब्रह्म कपाली मेषम स्नान करने आए थे। बताते चलें कि चंद्रपाल शर्मा की बेटी कल्पी उम्र 6 वर्ष अपने परिजनों के साथ सरयू नदी में नहा रही थी।अचानक कल्पी नदी में डूब गई कल्पी के डूबने की खबर परिजनों को नहीं लगी बाद में जब उन्होंने कल्पी को अपने आसपास नहीं देखा तो कल्पी की खोजबीन शुरू कर दी। कल्पी के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए चाचा सुनील कुमार ने नदी में छलांग लगा दी अभी उन्होंने देखा पानी की सतह में कल्पी बेसुध पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत कल्पी को निकाला और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने कल्पी को मृत घोषित कर दिया।