Bageshwar khadiya chalk mining issue : बागेश्वर खड़िया खदानों की सैटेलाइट तस्वीरों की तलब, आज होगी सुनवाई….
Bageshwar khadiya chalk mining issue: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में हो रहे लगातार खड़िया खनन पर नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज शुक्रवार को मामले की सुनवाई होनी है। जिसके लिए खनन अधिकारी को दो दिन के भीतर पूरे बागेश्वर जिले की पुरानी और वर्तमान की सेटेलाइट तस्वीर पेश करनी होगी। बताते चले बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर पूर्ण तरह से रोक लगा दी गई है जिसके चलते यहां पर अब खड़िया खनन देखने को नहीं मिलेगा। लम्बे समय से बागेश्वर की कांडा तहसील में खड़िया खनन हो रहा था जिसके कारण कांडा के कई गांवों में दरारें आ चुकी थी जो लगातार हादसों को न्योता दे रही है। ऐसे में कुछ लोग हादसों से बचने के लिए हल्द्वानी चले गए जबकि जिन लोगों के पास साधन नहीं थे वे अभी भी गांव में ही रह रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों ने खुद को विस्थापित करने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar mining news today: बागेश्वर जिले में खड़िया खनन कार्य पर लगा प्रतिबंध
Bageshwar khadiya chalk mining issue hearing nainital high court बता दें नैनीताल हाई कोर्ट ने बागेश्वर जिले की तहसील कांडा क्षेत्र में खड़िया खनन से मकान में आई दरारों के मामले में बीते बुधवार को सुनवाई की इस दौरान खनन अधिकारी को 2 दिन के भीतर पूरे बागेश्वर जिले की पुरानी और वर्तमान की सेटेलाइट तस्वीरें पेश करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से गठित निरीक्षण रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया गया कि 61 खदानों का निरीक्षण किया गया जबकि एक खदान का लाइसेंस निरस्त किया गया है वहीं 20 खदानों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताते चले मामले की अगली सुनवाई आज 14 फरवरी को होना तय हुआ है।बताते चले बागेश्वर जिले के कांडा तहसील मे लंबे समय से खड़िया खनन का कार्य चल रहा है जिसके चलते कांडा के कई गांवों में खड़िया खनन से दरारें आ चुकी है। जिसके मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जन याचिका पर सुनवाई कर पूरे बागेश्वर में खड़िया के खनन पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के कांडा में चाक खड़िया का खनन बन सकता है तबाही का बड़ा कारण….