उत्तराखण्ड के सौरभ नेगी बने फ्लाइंग अफसर, 11वीं कक्षा में हो गया था पिता का निधन
Published on
By
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के युवाओं ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर सदैव ही समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जरधार गांव निवासी सौरव नेगी की, जो बीते शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायु सेना में अफसर बन गए हैं। सौरभ की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Saurabh Negi flying officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता है सूबेदार, बेटा शुभम बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, आप भी दें बधाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जरधार गांव निवासी सौरभ नेगी भारतीय वायुसेना में अफसर बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में सौरभ का परिवार देहरादून जिले के नकरौंदा में रहता है। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा मार्शल स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की है। जिसके पश्चात उनका चयन वायुसेना में हो गया था। तदोपरांत वह बीते जनवरी में एयरफोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए गए थे। बताते चलें कि बचपन से स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले सौरभ जब 11वीं कक्षा में थे तब उनके पिता रघुवीर सिंह नेगी का निधन हो गया था। जिसके पश्चात उनकी मां मीना नेगी ने ही उनका भरण पोषण किया। पिता के निधन से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सौरभ ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत और लगन से सेना में सम्मिलित होने के अपने बचपन के सपने को साकार किया। बताया गया है कि सौरव सेना की लाजिस्टक ब्रांच में फ्लाइंग अफसर बने हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग अंडमान निकोबार में मिली है।
(Saurabh Negi flying officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गणाई- गंगोली के रोहित चयनित हुए भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए
pharmacist Kusumlata Rudraprayag accident: रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, चली...
Rishikesh badrinath Highway accident today: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ 26 वर्षीय युवक, ट्रक की चपेट...
Rishikesh murder case today: ऋषिकेश में झाड़ियों में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, क्षेत्र...
38th National Games Uttarakhand: 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलो का...
Vandana Kataria sports stadium: हरिद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम हॉकी की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया...
Haridwar Chinese manja news : चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की...