Dehradun School Bus Accident:बस के पेड़ से टकराने से हुई एक छात्रा की मौत एक अन्य छात्र की हालत गंभीर घायलों का हो रहा है उपचार, ड्राइवर फरार
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अभी फिर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई जिसमें एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायलों में छात्र नितेश की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।(Dehradun School Bus Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के विकास नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाडवाला से बस के पेड़ से टकराने की दुखद घटना सामने आ रही है। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस वन विभाग के बैरियर चेक पोस्ट के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक पेड़ से जा टकराई जिससे बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक बच्ची की मौत हो गई तथा अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने श्रृष्टि चौहान पुत्री पद्मसिंह चौहान ग्राम नेटवाड़ निवासी को मृत घोषित कर दिया । अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है । सृष्टि की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।