Haridwar school closed holiday: कावड़ यात्रा के चलते 27 जुलाई से 2 अगस्त तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद…
Haridwar school closed holiday: गौरतलब हो कि 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही कावड़ मेला भी शुरू हो चुका है जिसके चलते बड़ी संख्या में कावड़िए हरिद्वार हर की पैड़ी पर जल लेने के लिए पहुंचने लगे हैं। इस दौरान दिल्ली देहरादून हाईवे कावड़ियों से भरा रहता है जहां पर पैर रखने तक की भी जगह नहीं बचती है। इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
Haridwar kanwar yatra 2024: बता दें हर वर्ष सावन माह के प्रारंभ होते ही कावड़ मेले की भी शुरुआत हो जाती है जिसके चलते कावड़िए अधिक मात्रा में उत्तराखंड पहुंचते हैं। दरअसल इस वर्ष हरिद्वार कावड़ मेले में कांवड़ियों के आने की अनुमानित संख्या करीब 3 करोड़ के आसपास मानकर चली जा रही है। 22 जुलाई को पहले दिन करीब 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हर की पैड़ी से जल भरा। हालांकि शुरू के तीन दिन भीड़ काफी कम रहने वाली है लेकिन 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त के बीच हरिद्वार में कावड़ियों का सैलाब उमडने वाला है। जिसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में रूट डायवर्जन कर कई मार्गों को भी बदलना पड़ा है वहीं स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अधिकतम स्कूल 22 जुलाई से ही ऑनलाइन क्लासेस पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।