उत्तराखण्ड के 2 जिलों में बुधवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने की छुट्टी घोषित
Uttarakhand School closed tomorrow वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ जिले की जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा पिथौरागढ़ जिले में दिनाँक 02.07.2024 से दिनांक 04.07.2024 तक भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए रेड एलर्ट घोषित किया है। जिसको देखते हुए पिथौरागढ़ जिले के धारचूला एवं मुनस्यारी विकासखण्डों के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 जुलाई यानी बुधवार को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य विकासखण्डों में बुधवार को सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र यथावत खुलेंगे। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जिले में मंगलवार 2 जुलाई को भी बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया था। यह आदेश सभी जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा घोषित किया गया था। बताते चलें कि मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 4 जुलाई तक उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है।