Computer Scheme Uttarakhand School: उत्तराखंड: प्रवेश उत्सव हुआ शुरू, हर जिले में सर्वाधिक प्रवेश देने वाले 10 स्कूलों को मिलेगा कम्प्यूटर, पुस्तकालय एवं खेल सामग्री के लिए भी प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी धनराशि…
राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की पहल पर इन दिनों सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों के स्वागत में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। बीते बुधवार को खुद शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय बालिका इंटर कालेज (राबाइंका) श्रीनगर में आयोजित एक विशेष समारोह में इसका उद्घाटन किया। बताया गया है कि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही शिक्षा मंत्री की इस अभिनव पहल के तहत आगामी 30 सितम्बर तक सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप विद्यालय की ओर से कुछ ना कुछ भेंट किया जाएगा वहीं नवांगतुक छात्र छात्राओं का स्वागत भी किया जाएगा। इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले 32 छात्राओं को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज द्वारा स्कूल बैग प्रदान किए गए।
(Computer Scheme Uttarakhand School)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राजकीय स्कूल की शिक्षिका मीना जोशी को मिली 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले से 10 ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा, जहां सर्वाधिक छात्र-छात्राओं की ओर से प्रवेश लिए गए हैं। जिसके उपरांत इन 10 स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से उपहारस्वरूप एक-एक कंप्यूटर भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा नौ में पढ़ने वाली हर छात्रा को सरकार द्वारा एक-एक साइकिल भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि छात्रा साइकिल चलाने में असमर्थ है तो उसे इसके एवज में 2850 रुपये उसके बैंक खाते में दिए जाएंगे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने को प्रयासरत हैं। इसी के तहत प्रदेश के हर प्राइमरी स्कूल को पांच-पांच हजार, जूनियर हाईस्कूल को 10-10 हजार, हर हाईस्कूल को 15-15 हजार और प्रदेश के हर इंटर स्कूल को 20-20 हजार रुपये भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इस धनराशि का प्रयोग विद्यालयों द्वारा पुस्तकालय निर्माण एवं खेल सामग्री खरीदने में किया जाएगा।
(Computer Scheme Uttarakhand School)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल उपयोग पर लगा प्रतिबंध आदेश जारी