Mahendra bhandari Teacher Chamoli : स्कूटी खाई में गिरने से चली गई शिक्षक की जिंदगी, विज्ञान शिक्षक के पद पर थे तैनात..
science teacher mahendra singh bhandari died scooty accident GIC kedarukhal Karnaprayag chamoli:उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमें अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी जा चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी सवार शिक्षक की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई। घटना के बाद से परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कर्णप्रयाग के रतूड़ा गांव के केदारुखाल के निवासी 56 वर्षीय महेंद्र सिंह भंडारी जीजीआईसी केदारुखाल में विज्ञान सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे जो चित्रकारी किया करते थे। दरअसल दोपहर के करीब दो बजे डुंगरी की ओर अपनी शिक्षिका पत्नी को लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी उज्जवलपुर जसपुर डुंगरी मोटर मार्ग पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर आटागाड़ गधेरे के पास खाई में जा गिरी जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षक की जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंनें तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने महेंद्र सिंह भंडारी का रेस्क्यू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पोखरी मे लगी थी चुनाव ड्यूटी
बताते चले हाल ही में शिक्षक महेंद्र सिंह भंडारी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोखरी विकासखंड में ड्यूटी लगी थी जो बीते मंगलवार को निर्धारित केंद्र पर मत पेटियों को जमा करवा कर आए थे। महेंद्र सिंह भंडारी की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही स्कूल समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर घटना घटित हुई है वहां पर सड़क बदहाल बनी है जहाँ पर अक्सर हादसे घटित होते रहते हैं।