Almora Scooty Accident: जवान की स्कूटी खाई में गिरने से मौके पर हुई मौत 3 दिन पहले ही आया था छुट्टी पर
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी न किसी कोने से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती है। अभी एक ऐसे ही सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले के तल्ली भैसोड़ी से सामने आ रही है। बता दें कि दन्या-पनार मोटर मार्ग पर तलेट बैंड के पास एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से स्कूटी सवार युवक के मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि स्कूटी सवार जवान असम रायफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात था। जवान तीन दिन पहले ही गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। जवान की मौत से गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया।(Almora Scooty Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के दन्या-पनार मोटर मार्ग पर प्लेट बैंक के पास एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि लक्ष्मण सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी तल्ली भैसोड़ी पास के तलेट गांव वार्षिक श्राद्ध मे गया हुआ था। जब वह स्कूटी से अपने घर तल्ली भैसोड़ी लौट रहा था तभी तलेट बैंड के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कुछ समय बाद उसके गांव के कुछ लोग बाजार की ओर आ रहे थे तो उन्होंने एक स्कूटी को खाई में गिरा देखा जब वे उसके पास पहुंची तो स्कूटी सवार उन्हीं के गांव का लक्ष्मण सिंह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। गांव के युवक मृतक लक्ष्मण सिंह को अस्पताल ले आए तथा इसकी सूचना पुलिस को दे दी। बताते चलें कि घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक लक्ष्मण सिंह के चार बच्चे, तीन लड़के व एक लड़की है।