Haldwani scorpio alto accident: भीषण सड़क हादसे में गई एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..
3 died in scorpio alto car Accident near belbaba mandir rampur road haldwani news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर स्कॉर्पियो और अल्टो कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत मे तीन लोगो की जिंदगी चली गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े :Rudraprayag car accident: रूद्रप्रयाग चलती कार के ऊपर गिरा भारी बोल्डर 1 की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड बेल बाबा मंदिर के पास बीते सोमवार की देर रात करीब एक बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब रुद्रपुर से आ रही अल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कोर्पियो संख्या यूके 06 बीएच 6080की आमने-सामने से टक्कर हो गई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को हादसे के बारे में अवगत कराया।
हादसे की वजह का लगाया जा रहा पता
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाला तथा घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं 3 मृतको के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो सवार मौके पर फरार हो गया था जिसकी जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतको व घायलो की पहचान
मृतको मे हाफ़िज़ साजिद, अफसरी और शाहजहां शामिल हैं, जबकि ज़ाहिद और मुस्कान को भी हादसे मे गंभीर चोटे आई हैं जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे का शिकार हुए मृतक व घायल हल्द्वानी के लाइन नंबर 17, आज़ाद नगर निवासी बताए जा रहे है ।