Uttarakhand Agneepath protest khatima: खटीमा तहसील क्षेत्र में अग्नीपथ योजना विरोध प्रदर्शन के बाद लगी धारा 144
जहां समूचे देश में अग्नीपथ योजना का विरोध हो रहा है वही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील में भी गुरुवार को हुए अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ तथा देर रात तक लगे जाम के बाद तहसील गेट को लॉक कर दिया गया है। बता दें कि प्रदर्शनकारी आज सुबह यहां बैठकर केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले थे। प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए टेंट को भी पुलिस द्वारा हटा दिया गया। बताते चलें कि धरना प्रदर्शन को देखते हुए खटीमा में शनिवार तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व सेना में भर्ती के लिए जिन युवाओं द्वारा फिजिकल टेस्ट पास कर लिया गया था तथा लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए ।(Uttarakhand Agneepath protest khatima)
युवाओं की भीड़ द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ ही सड़क भी जाम कर दी गई थी। सेना भर्ती रद्द करने तथा अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे युवा शुक्रवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन करने वाले थे। उससे पहले ही एसडीएम को धरने की खबर लगते ही प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए टेंट को हटवा दिया गया।पुलिस प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जा रही है । वही इसके साथ ही कोतवाल नरेश चौहान का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति, प्राइवेट संपत्ति, सड़क जाम की घटनाओं प्रदर्शनकारियों द्वारा नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।नेपाल तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित खटीमा में शनिवार तक धारा 144 लगा दी गई है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रदर्शनकारी युवाओं की आड़ में किसी भी प्रकार के आसामाजिक तत्वों की घुसपैठ ना हो इसलिए खटीमा मे शनिवार तक के धारा 144 लगा दी गई है।