Connect with us
Uttarakhand news: Sensational incident in chamoli, five people including three children of the same family died. Chamoli latest news by devbhoomidarshan17.com

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात, तीन मासूमों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Chamoli News: सनसनीखेज खबर से गांव में पसरा मातम, मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल…

राज्य के चमोली जिले से सनसनीखेज खबर (Chamoli News) सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतकों में दंपति के साथ ही तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने सभी के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम को गांव में ही बुलाया गया है। फिलहाल अभी तक मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। राजस्व पुलिस की टीम मौत के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- विडियो: गढ़वाली सीखने के लिए नोट्स बना रहे थे पापा, बोलते ही भावुक हुई तारिणी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के घाट विकासखंड के घुनी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में गृहस्वामी दिनेश पुत्र ध्यानी राम, उसकी पत्नी बीरा देवी, एवं तीन छोटे-छोटे बच्चे क्रमशः सात वर्षीय अक्षय, आठ वर्षीय अरुण एवं 13 वर्षीय नेहा शामिल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक दिनेश ने जहां एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी लगाई हुई थी, वहीं बीरा देवी सहित तीनों मासूम बच्चों के शव दूसरे कमरे में बिखरे हुए थे। घटना की खबर से जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ। आमतौर पर शांत समझे जाने वाले पहाड़ी क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात से क्षेत्रवासी आशंकित है और चारों ओर यही खबर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाया ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!