पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले के डीडीहाट में सनसनीखेज वारदात क्लेश से तंग आकर पत्नी ने धारधार चाकू से कर दी पति की हत्या(Murder Case)
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की शांत आबो हवा भी अब जघन्य अपराधों से दूषित हो चूकी है, आए दिन पहाड़ी जिलों से कोई न कोई दिल दहला देने वाली खबर सामने आ जाती है। अभी ऐसी ही एक ताजा खबर राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले के डीडीहाट से आ रही है जहाँ एक पत्नी ने धारधार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी। डीडीहाट के छनपट्टा से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक महिला ने मामूली झगड़े के बाद धारदार चाकू से अपने पति की निर्मम हत्या(Murder Case) कर दी, हत्या को हादसे का रूप देने के लिए महिला ने शव को दीवार से नीचे फेंक दिया , पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल महिला से हत्या के लिए उपयोग किए गए चाकू को बरामद कर लिया गया है और पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीहाट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि छनपट्टा में कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की दीवार से गिरने के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। लेकिन यहाँ मामला कुछ और ही निकला 11 नवंबर को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने डीडीहाट कोतवाली में तहरीर दी कि उसके भाई की मौत कोई हादसा नही बल्की हत्या है। धन सिंह ने यह भी बताया कि उसके भाई का पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। उसने भाभी नीमा देवी पर उसके भाई की हत्या करने का संदेह जताया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल डीडीहाट हिमांशु पंत ने विवेचना के दौरान गवाहों के बयान अंकित करते हुए साक्ष्य एकत्रित करके नीमा देवी से पूछताछ शुरू कर दी पूछताछ के दौरान नीमा देवी ने बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े से तंग आकर उसने अपने पति पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके गले में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई, इसके बाद वह डर गई और उसने पति को घर के पास की दीवार से नीचे फेंक दिया जिससे किसी को उस पर शक ना हो और उसके पति की मौत हादसा लगे। पूछताछ के बाद आरोपी महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून साफ किए हुए कपड़े और बोरे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।