Shagun Chaudhary Uttarakhand cricket team : उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान बनी शगुन चौधरी, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान…
Shagun Chaudhary Uttarakhand cricket team : उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको हरिद्वार जिले की शगुन चौधरी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में हुआ है।
यह भी पढ़ें- टिहरी के त्रिलोक रावत ने रचा इतिहास अपने बेटों के साथ बिना लाइफ जैकेट के पार की टिहरी झील
Shagun Chaudhary roorkee Cricket team Captain बता दें हरिद्वार जिले के रुड़की शहर की शगुन चौधरी को उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। दरअसल शगुन चौधरी ने वीर शौर्य अकादमी में अवतार सिंह चौधरी से क्रिकेट के गुर सीखे है जिसके चलते उन्हें यह उच्च मुकाम हासिल हुआ है। शगुन के कोच अवतार सिंह ने बताया कि शगुन चौधरी लगातार उत्तराखंड टीम के लिए खेल रही है और उन्होंने हाल ही में हुई यूपीएल महिला क्रिकेट लीग में मसूरी की टीम से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह विजेता टीम की सदस्य रही। शगुन ने बीसीसीआई अंडर 19 टीम के पहले मैच में 57 गेंद पर 82 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 14 चौके और दो छक्के जड़े। शगुन चौधरी की इस कामयाबी के पीछे उनके कोच समेत माता-पिता भाई का विशेष योगदान रहा है। शगुन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग के प्रियांशु पंवार का अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, दिखाएंगे बल्ले का दमखम