Shalu painting Ramnagar : रामनगर की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शालू ने बनाई भगवान राम की सुंदर तस्वीर, महाकुंभ 2025 अयोध्या कला रंग प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित…….
Shalu painting Ramnagar: एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि कई उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश समेत देश का मान भी बढ़ा रही है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी होनहार बेटियां विज्ञान , कला जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाढ़ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में सफलता हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले की रामनगर की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शालू से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने महाकुंभ 2025 अयोध्या कला रंग प्रतियोगिता मे विशेष उपलब्धि हासिल की है । जिसके चलते इस प्रतियोगिता में कुमाऊं से शालू की पेंटिंग का चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat Election 2025 Date उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट
MahaKumbh Kala rang pratiyogita: बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के अवसर पर अयोध्या कला संस्कृति की ओर से अयोध्या कला रंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई थी। इसी बीच इस पेंटिंग में नैनीताल जिले के रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज छोई की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शालू का चयन हुआ है । दरअसल इस प्रतियोगिता में अव्वल श्रेणी में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को अयोध्या कला रंग सम्मान अवार्ड सर्टिफिकेट एवं टॉप 10 की कलाकारों को अयोध्या कला भूषण अवार्ड, मोमेंटो ट्रॉफी, स्वदेश भारत स्मारिका, एवं नकद रुपयों आदि विशेष पुरस्कार से अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ में सम्मानित किया जाएगा। शालू का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में अव्वल श्रेणी पर अपना नाम दर्ज करवाएंगी। शालू की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : लिव इन मे रहने के लिए दो जोड़ो ने किया आवेदन, मांगी संग रहने की अनुमति