Shashank Mamgain Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के शशांक ममगांई ने पटवारी और नायब तहसीलदार समेत चार परीक्षाएं की उत्तीर्ण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में उत्तराखंड के कई युवाओं ने बाजी मार कर अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य के एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने पटवारी परीक्षा में सफलता हासिल की है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के ग्राम रहड पट्टी सिलगढ़ निवासी शशांक ममगांई की। जिन्होंने पटवारी परीक्षा में चमोली जिले से प्रथम स्थान हासिल किया है।(Shashank Mamgain Rudraprayag) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : टिहरी की अनीता ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की एक साथ उत्तीर्ण
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में शशांक ने बताया की लोक सेवा आयोग के एफ आर ओ तथा पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही लोअर पीसीएस नायब तहसीलदार की मुख्य परीक्षा एंव कनिष्ठ सहायक तथा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि शशांक के पिता ओम प्रकाश ममगांई टिहरी गढ़वाल में संस्कृत विषय के प्रवक्ता हैं तथा माता विजयलक्ष्मी ममगाई ग्रहणी है। शशांक की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जैती कोठियाडा से तथा उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज ऋषिकेश से पूर्ण की है। पढ़ाई पूरी करने के पश्चात शशांक ने देहरादून से सरकारी नौकरी की तैयारी की तथा अपने मेहनत एवं लगन से इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता हासिल की है। शशांक की इस उपलब्धि से जहां परिवार में में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: पटवारी भर्ती में पौड़ी टॉपर बने भुवनेश फॉरेस्ट गार्ड के लिए भी हुए चयनित