Uttarakhand: लुठियाग गांव की शिखा मेहरा का राज्य की अंडर-20 (Under 20) बालिका (Girls) कबड्डी (Kabaddi) टीम में चयन
राज्य के प्रतिभाशाली युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बात अगर राज्य की बेटियों की ही करें तो भी आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते परचम ना लहराया हों। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका उत्तराखंड अंडर-20 (Under 20) बालिका (Girls) कबड्डी (Kabaddi) टीम में हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के लुठियाग गांव की रहने वाली शिखा मेहरा , जो उत्तराखण्ड की अंडर-20 टीम में चयनित होने के बाद अब आगामी 22 से 25 मार्च तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य की टीम से प्रतिभाग करेंगी। शिखा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुई नीलम, गुजरात में खेलते हुए आएंगी नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के लुठियाग गांव निवासी शिखा मेहरा गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक कर रही है। बता दें कि शिखा का चयन राज्य की अंडर-20 बालिका कबड्डी टीम में हो गया है। वर्तमान में अल्मोड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिखा के पिता शैलेंद्र सिंह जहां डाक विभाग में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि राज्य की टीम में चयनित होने के बाद शिखा अब 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता आगामी 22 से 25 मार्च तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली है। जिसके लिए शिखा के साथ ही उत्तराखण्ड की पूरी टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 20 मार्च को हरिद्वार से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की श्वेता का साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन