Shivam sati OTA Gaya: पिता थल सेना में तो बहन वायुसेना में है अफसर , अब शिवम ने भी हासिल किया मुकाम…
बात जब भी साहस वीरता से लबरेज देश के बहादुर जांबाजों और सेनाओं की होती है तो देश विदेश में वीरभूमि उत्तराखंड का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। ऐसा हो भी क्यों ना देश की सीमाओं में तैनात राज्य के वीर सपूतों के साथ ही उनकी भावी और बुजुर्ग पीढ़ियां बचपन से ही सेना में सम्मिलित होकर देशसेवा करने का सपना देखते रही है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के बैरफाला गांव निवासी शिवम सती की, जिन्होंने अपने परिवार की सैन्य परम्परा का निर्वहन करते हुए बीते रोज सेना की वर्दी पहन ली है। शिवम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Shivam sati OTA Gaya)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में लेफ्टिनेंट बने दीपक बीते वर्ष हुआ था पिता का निधन आमा ने पहनाई सेना की कैप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखण्ड के बैरफाला गांव निवासी शिवम सती भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। आपको बता दें कि सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम के पिता शिव प्रसाद सती भी जहां भारतीय सेना में बतौर अफसर तैनात हैं वहीं उनकी छोटी बहन डाक्टर शिवालिका सती भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। सैन्य पिता के ड्यूटी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाले शिवम का चयन वर्ष 2020 में टेक्निकल एंट्री स्कीम से आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया के लिए हुआ था। जहां तीन वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते शनिवार को आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में उन्होंने अंतिम पगबाधा को पार कर सेना की वर्दी हासिल कर ली है।
(Shivam sati OTA Gaya)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कपकोट के पंकज ने बढ़ाया मान, बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता है नायब सूबेदार