Shivani Bhandari nursing lieutenant: बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही है शिवानी, गोल्ड मेडल के साथ उत्तीर्ण की थी बीएससी नर्सिंग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी किया था सम्मानित…
Shivani Bhandari nursing lieutenant
राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। यहां तक कि एक दशक पहले तक पुरूषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माने जाने वाले सैन्य क्षेत्रों में भी अब राज्य की वीर बहादुर बेटियां लगातार अपने कदम बढ़ाने लगी है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे जिन्होंने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के सैन्य बाहुल्य जिले पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनघर के मेल्टा गांव की रहने वाली शिवानी भंडारी, जो भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की अलका रावत भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट, बढ़ाया प्रदेश का मान
Shivani Bhandari Army Pithoragarh
आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली शिवानी का परिवार वर्तमान में राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ा किसनी में रहता है। सबसे खास बात तो यह है कि शिवानी ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका के पद पर कार्य करते हुए हासिल की है। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही शिवानी ने वर्ष 2022 में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी, इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें- चमोली के अशीष बिष्ट ने पिता को खोया लेकिन नहीं खोया होंसला, भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट