केबीसी में इस सवाल पर उलझी उत्तराखण्ड की शिवानी… जीते तीन लाख बीस हजार रुपये
केबीसी की हॉट शीट का शफर तय कर चुकी शिवानी आखिरकार अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए शो के ग्यारहवें सवाल पर उलझ गई। हालांकि वह एक बार सही आंसर की ओर भी मुड़ी परन्तु कन्फर्म ना होने के कारण उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया। जी हां.. केबीसी की हॉट शीट पर पहुंची ऋषिकेश निवासी शिवानी ढींगरा ने कार्यक्रम से तीन लाख बीस हजार रूपए जीत कर विदा हुई। अपने कल के स्कोर से शुरुआत करते हुए शिवानी ने दसवें प्रश्न का सही उत्तर देकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से तीन लाख बीस हजार रूपए का चेक तो हासिल किया परंतु अब तक वो अपनी सभी लाइफलाइन भी उपयोग कर चुकी थी। जैसे ही अमिताभ ने शो का ग्यारहवा प्रश्न, जो कि छः लाख चालीस हजार रूपए का था, पुछा तो शिवानी कन्फ्यूजन के कारण गलत उत्तर दे बैठी और उन्हें तीन लाख बीस हजार रूपए से ही संतोष करना पड़ा। विदित है कि शिवानी हूटर बजने के कारण सोमवार को अस्सी हजार रूपए की राशि ही जीत पाई थी।
यह था ग्यारहवां प्रश्न, जिसमें उलझ गई शिवानी:-
अमिताभ बच्चन द्वारा शिवानी ढींगरा से पूछा गया प्रश्न यह था कि “15 नवंबर 1949 में नाथूराम गोडसे के साथ अंबाला जेल में इनमें से किसे फांसी दी गई थी?” इस प्रश्न का उत्तर शिवानी ने ए विकल्प को चुनकर विष्ण करकरे के रूप में दिया जोकि गलत था। इसका सही जवाब नारायण आप्टे था। हालांकि सवाल का आंसर देने से पहले उनकी नजर इसी पर टिकी भी थी परन्तु आश्वस्त ना होने के कारण उन्होंने अपना उत्तर बदल लिया। इस तरह उन्हें बिग बी के इस सवाल में उलझकर तीन लाख 20 हजार में संतोष कर शो से बाहर होना पड़ा। गौरतलब है कि ऋषिकेश निवासी शिवानी ढींगरा सोमवार को बिग बी के सामने हाट सीट पर पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने अमिताभ से अपने पति की शिकायत करते हुए उन्हें शिकायतों की एक लम्बी लिस्ट भी थमाई थी। मंगलवार को भी कार्यक्रम के दौरान बिग बी और शिवानी के बीच हंसी मजाक का दौर जारी रहा। इस दौरान अमिताभ ने शिवानी से यह भी पूछा कि इनाम जीतने के बाद वह अपने पति को इसमें से कितना देंगी? जिस पर शिवानी मुस्करा दी और बिग बी उनके पति जितिन ढींगरा से बोले कि भाई साहब जवाब मिल गया है, आपको कुछ नहीं मिलने वाला है।
