Shivalika Chand Almora NEET pantnagar University exam Rank: अल्मोड़ा की होनहार बेटी शिवालिका चंद ने NEET और पंतनगर प्रवेश परीक्षा में दिखाया कमाल, बिना कोचिंग हासिल की अभूतपूर्व सफलता
Shivalika Chand Almora NEET Rank उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां राज्य की प्रतिभावान बेटियों ने अपनी सफलता का डंका ना बजाया हों। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं बल्कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी अभूतपूर्व सफलता अर्जित करते हुए समूचे प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के पाताल देवी की रहने वाली शिवालिका चंद की, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर अल्मोड़ा का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन कर दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि शिवालिका ने ये सफलताएं बिना किसी कोचिंग के हासिल की है।
यह भी पढ़ें- टिहरी के दीपक रतूड़ी कनाडा में बने पुलिस ऑफिसर, पूरे प्रदेश में खुशी की लहर…
शिवालिका की मेहनत ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग के हासिल की दोहरी सफलता: Shivalika Chand Almora NEET pantnagar University topper
प्राप्त जानकारी के अनुसार विलक्षण प्रतिभा की धनी शिवालिका चंद ने न केवल पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सबका दिल जीत लिया बल्कि हाल ही में घोषित NEET 2024 के नतीजों में उन्होंने सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 10064 प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता भी हासिल की है। उनकी इस दोहरी उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल की पहली महिला DM होंगी IAS स्वाति भदौरिया Swati Bhadauria DM PAURI
शिवालिका ने जाखनदेवी के ग्रीन फील्ड स्कूल से प्राप्त की है प्रारंभिक शिक्षा, Shivalika Chand Almora sucess story
बात अगर शिवालिका की शैक्षिक यात्रा की करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, जाखनदेवी से प्राप्त की। पढ़ाई के प्रति उनकी लगन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाईस्कूल परीक्षा 2022 में उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया था। वहीं 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 94 प्रतिशत अंकों के साथ एक बार फिर अपने हुनर का परिचय दिया।
माता-पिता बने सबसे बड़ी प्रेरणा, सफलता का श्रेय उन्हें समर्पित
pantnagar University entrance exam result 2025: सबसे खास बात तो यह है कि इन दोनों उपलब्धियों को शिवालिका ने बिना किसी कोचिंग के केवल स्वयं की तैयारी से अर्जित किया है। उन्होंने बीते एक वर्ष में पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ परीक्षा की तैयारी की और सफलता पाई। आपको बता दें कि उनकी मां सुनीता चंद, एक शिक्षिका हैं, जबकि उनके पिता दिलीप चंद, अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं। शिवालिका मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा उनके माता-पिता की मेहनत और विश्वास है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं को अगर सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास मिले तो वे किसी भी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने प्रोफेसर प्रकाश सिंह…