Anurag Saini national Yoga Competition : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग सैनी राष्ट्रीय स्तर योगा प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित, बढ़ाया विश्वविद्यालय परिसर का मान..
Anurag Saini national Yoga Competition: उत्तराखंड के प्रतिभाशाली होनहार युवा शिक्षा , राजनीति, खेल, विज्ञान, योगा के क्षेत्र में आए दिन नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह योगा जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर आए दिन सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको राजधानी देहरादून के अनुराग सैनी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन योगासन के लिए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे हुआ है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल की हर्षिता शर्मा को मिला प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फैलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग इंडिया सम्मान
Anurag Saini Shri Guru Ram Rai University student Dehradun बता दें राजधानी देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र अनुराग सैनी का राष्ट्रीय स्तर पर योगा के लिए चयन हुआ है। जिसके चलते अब वह 38 वें राष्ट्रीय खेलों मे अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल योगासन टीम की चयन प्रक्रिया का आयोजन 12 व 13 जनवरी 2025 को नैनीताल जिले के हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था जिसमें राज्य के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था । बताते चले अनुराग सैनी का चयन आर्टिस्टिक एकल पुरूष वर्ग के लिए हुआ है। अनुराग की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विश्वविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की श्वेता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान