Shri Krishna Janmashtami 2025 date fast : 2 दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, आज रखा जाएगा व्रत, कल 16 अगस्त को रहेगा अवकाश…
Shri Krishna Janmashtami 2025 date : उत्तराखंड समेत देशभर के लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी का हर वर्ष बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार करते हैं। इसी बीच लोगों के मन मे कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई वहीं जन्माष्टमी 15 या 16 अगस्त को मनाई जाएगी इसको लेकर भी संशय बरकरार हो गया है हालांकि इस वर्ष 15 और 16 अगस्त को दोनों दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि ज्योतिषविदों के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत आज 15 अगस्त रखा जाएगा। बात अगर अवकाश की करें तो स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में शनिवार 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bird flu alert : उत्तराखण्ड में बर्ड फ्लू के चलते अलर्ट अंडों चिकन सप्लाई पर रोक
गृहस्थ यानी आम जन आज 15 अगस्त को रखेंगे जन्माष्टमी व्रत, वैष्णव संन्यासी 16 को मनाएंगे कृष्ण जन्म उत्सव….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16 अगस्त को मनाया जाना है यानी जो लोग जन्माष्टमी का व्रत 15 अगस्त को रखेंगे वह 16 अगस्त को पारण करेंगे जबकि जो भक्तगण 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे वह 17 अगस्त को व्रत का पारण करेंगे। दरअसल ज्योतिषाचार्य डॉक्टर सुशांत राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को अष्टमी तिथि देर रात 11:49 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 16 अगस्त को रात 9:34 पर होगा ऐसे में 15 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा जबकि वैष्णवजन 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे।
यह भी पढ़ें- Ghee sankranti 2024: उत्तराखंड में कब है घी संक्रांति जानिए विशेष महत्व….
कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि व मुहूर्त
अष्टमी तिथि आरंभः 15 अगस्त की रात्रि 11:49 बजे
अष्टमी तिथि समाप्तः 16 अगस्त रात्रि 09:34 बजे
रोहिणी नक्षत्र आरंभ: 17 अगस्त सुबह 04:38 बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्तः 18 अगस्त तड़के 03:17 बजे
चन्द्रोदय का समयः 16 अगस्त को रात 10:46 बजे
यह भी पढ़ें- Happy harela wishes 2024: जानें लोकपर्व हरेला की खासियत, किसकी पूजा होती है इस दिन