Mahesh Ram Hudka Ayodhya: अयोध्या में भी सुनाई देगी पहाड़ के पारम्परिक लोक वाद्य यंत्र हुड़के की थाप, 22 जनवरी को गुंजेंगे राम भजन…
Mahesh Ram Hudka Ayodhya
वैसे तो उत्तराखंड के मंदिरों, देवी देवताओं के थानों में ढोल-नगाड़े और हुड़के की थाप सुनाई ही देती है परंतु इस बार समूची अयोध्या नगरी भी उत्तराखंड के प्रमुख वाद्य यंत्र हुड़के की थाप पर जय श्री राम के भजनों से गूंज उठेगी। जी हां… यह शुभ अवसर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण समारोह में देखने को मिलेगा। जिसके लिए मूल रूप से उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के स्यूनी गांव निवासी महेश राम को विशेष आमंत्रण मिला है। मंदिर समिति की ओर से विशेष आमंत्रण मिलने के बाद महेश काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है देवभूमि उत्तराखंड में भी है एक अयोध्या जिसका है अपना पौराणिक महत्व…??
Mahesh Ram pithoragah Uttarakhand
बता दें कि महेश बचपन से ही हुड़का वाद्ययंत्र बनाने और बजाने का कार्य करते हैं। वह काफी लंबे समय से पहाड़ की संस्कृति एवं सभ्यता को सहेजने का प्रयास कर रही भाव राग ताल नाट्य अकादमी पिथौरागढ़ से जुड़े हैं। बताया गया है कि वह आगामी 18 जनवरी को लखनऊ पहुचेंगे। जिसके बाद वह वहां से केंद्रीय नाट्य अकादमी नई दिल्ली की टीम के साथ अयोध्या की ओर रवाना होंगे। इस दौरान महेश राम यहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रमुख वाद्य यंत्र बाजकों के साथ राम भजन की भी रिकार्डिंग करेंगे। इतना ही नहीं वह 22 जनवरी को अयोध्या में हुड़के की धुन पर राम भजन भी प्रस्तुत करेंगे। मीडिया से बातचीत में महेश बताते हैं कि नई पीढ़ी पुराने वाद्य यंत्रों को विलुप्त होने से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। इसके पीछे का कारण बताते हुए महेश कहते हैं कि नई पीढ़ी को अपना पुश्तैनी काम करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता, यदि उन्हें प्रोत्साहन मिले तो पहाड़ के युवा सदियों से चली आ रही संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए प्रयास कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर उद्घाटन में लक्ष्मण के पात्र सुनील लहरी को नहीं दिया न्योता बोले- शायद लोग मुझे पसंद नहीं करते