Shubham Devrari national Weather Olympiad : श्रीनगर गढ़वाल के छात्र शुभम देवरानी ने नेशनल वेदर ओलंपियाड में हासिल किया पहला स्थान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित…….
Shubham Devrari national Weather Olympiad : उत्तराखंड के होनहार युवा आए दिन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नई नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी बीच पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के छात्र शुभम देवराडी ने हाल ही में आयोजित हुई नेशनल वेदर ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। शुभम की इस विशेष उपलब्धि के चलते उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है। बताते चलें यह प्रतियोगिता मौसम विज्ञान और संबंधित विषयों में गहरी समझ और कौशल को परखने का अवसर प्रदान करती है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग की प्राची जमलोकी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड व सिल्वर मेडल
Shubham Devrari Srinagar Pauri Garhwal बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के केंद्रीय विद्यालय एसएसबी के मेधावी छात्र शुभम देवराडी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अपनी मेहनत की बदौलत सफलता के झंडे गाड़े हैं। दरअसल यह उपलब्धि उन्होंने देश भर के प्रतिभाशाली युवाओं को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है। इतना ही नहीं बल्कि शुभम देवराडी को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मानित भी किया गया जिन्हें 25000 रुपए की नकद राशि समेत एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: आभा रावत ने स्वर्ण पदक हासिल कर बढ़ाया परिजनों का मान पिता चलाते है आइसक्रीम की दुकान
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि शुभम की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे विद्यालय के लिए बेहद गर्व का विषय है। बताते चले शुभम ने ओलंपियाड के लिए काफी लंबी और कठिन तैयारी की थी जिसके लिए उन्होंने पढ़ाई में संतुलन बनाते हुए मौसम विज्ञान की जटिलताओं को गहराई से समझते हुए अध्ययन किया जिसमें उनके शिक्षक माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा। शुभम का सपना है कि वह भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश का मान बढ़ाए । शुभम की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।