singer Sonu nigam in kedarnath & badrinath : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बद्रीनाथ, केदारनाथ मन्दिर के किए दर्शन, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की लगी भीड़…….
singer Sonu nigam in kedarnath & badrinath : गौरतलब हो कि देवभूमि उत्तराखंड मे स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम जैसे पवित्र स्थानों पर बॉलीवुड की महान हस्तियों के साथ ही देश- विदेश के लोग भी लाखों की संख्या में यहां पर भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम देवभूमि पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल से आशीर्वाद प्राप्त किया है। दरअसल इस दौरान सोनू निगम की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- प्रख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम पहुंचे उत्तराखण्ड की तीर्थनगरी ऋषिकेश और गंगा आरती में सम्मिलित होकर हुए अभिभूत
Sonu Nigam uttarakhand visit: बता दें बीते बुधवार को बॉलीवुड के जाने – माने प्रसिद्ध गायक सोनू निगम सुबह 7:30 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। जैसे ही उनके प्रशंसकों को यह बात पता चली की सोनू निगम केदारनाथ धाम पहुंचे हैं तो वे सभी प्रशंसक हेलीपैड पर पहुँच गए जिसके चलते वहाँ पर भारी भीड़ देखने को मिली इसके बाद कई प्रशंसकों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाई। वहीं हेलीपैड पर मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया। विशेष पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अनिल ध्यानी ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam Uttarakhand: उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड गायक सोनू निगम
दरअसल जब उनसे पूछा गया कि वह अचानक भगवान केदारनाथ के दर्शन को कैसे पहुँचे तो उन्होंने कहा कि यही समझो कि उन्हें भगवान केदारनाथ का बुलावा आया था जिसके चलते वो यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा सोनू निगम ने कहा की संघर्ष के बुरे भले दिनों को और उस समय के सहयोगी को हमेशा याद रखते हैं जिन्होंने मुंबई में बुरे वक्त के दौरान उनको संभाला है। जब वह अपने पिता के साथ शादियों में स्टेज पर गाना गाते थे तो उनके संदेश आते हैं तीर्थयात्री समझ गए कि उनका इशारा उनके गाए प्रसिद्ध गाने की तरफ भी है। बाबा केदार के दर्शन के बाद सोनू निगम भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे जहां पर भी उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया व उन्हें प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र भेंट स्वरूप दिया गया।