Uttarakhand Electricity Meter recharge : 100 रुपए के रिचार्ज से भी जलाई जा सकेगी बिजली, 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर जल्द लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर….
Uttarakhand Electricity Meter recharge: उत्तराखंड में अब स्मार्ट प्रीपेड के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली सेवा में सुधार का लाभ मिलने वाला है। जी हां दरअसल राज्य सरकार 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है जिसके तहत उपभोक्ता सिर्फ ₹100 का रिचार्ज कर बिजली चला सकेंगे इतना ही नहीं बल्कि इस योजना से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होने वाला है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खपत का पता आसानी से चल सकेगा जिससे वे अपने खर्चों का बेहतर ढंग से प्रबंध कर सकेंगे। साथ ही इस योजना के चलते हर महीने बिजली बिल की पारंपरिक प्रणाली से भी छुटकारा मिल सकेगा।
Uttarakhand Electricity Meter SIM card बता दें उत्तराखंड के 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू की जाने वाली है जिसे उपभोक्ताओं के लिए फ्रेंडली बनाया गया है। दरअसल अभी तक उपभोक्ताओं को हर महीने निश्चित राशि का बिल भुगतान करना होता है लेकिन प्रीपेड मीटर में महज ₹100 के रिचार्ज से ही बिजली का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि उपभोक्ता का रिचार्ज खत्म होने पर शनिवार और रविवार के दिन बिजली का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा बल्कि दो दिन का बोनस समय दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा उसकी एक निश्चित समयाअवधि के बाद कनेक्शन खुद ही बंद हो जाएगा। रिचार्ज करने पर 15 मिनट के भीतर बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इन प्रीपेड मीटरों के चलते बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कनेक्शन काटने या जोड़ने के लिए बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं बल्कि यदि कोई उपभोक्ता दो महीने के लिए घर से बाहर है और बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो अभी उसे एक निश्चित बिल जमा करना होता है लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद उसे रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी जितनी बिजली इस्तेमाल होगी उतना ही भुगतान करना होगा। इसके लिए मोबाइल ऐप के जरिए उपभोक्ता रोजाना खर्च होने वाली बिजली को हर घंटे हर मिनट में देख सकते हैं।