Connect with us
Weather forecast: issued for rain and snowfall in these districts of Uttarakhand from February 22

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी इन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

Uttrakhand rain Snowfall today: उत्तराखण्ड में जारी है बारिश बर्फबारी का दौर, उच्च हिमालई क्षेत्रों में पड़ रही है बर्फ, देहरादून सहित कई जिलों में बारिश, सभी जगह आसमां में बादलों ने डाला है डेरा…

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। रविवार से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में जहां आसमां में अपना डेरा डाल हुआ है वहीं राजधानी देहरादून सहित कुछ स्थानों पर रविवार दोपहर से ही रूक रूककर बारिश हो रही है। घने बादलों के बीच बारिश-बर्फबारी का यह क्रम सोमवार को भी जारी है। बता दें कि धनोल्टी, चकराता व मसूरी के साथ ही केदारनाथ सहित चारों धामों एवं उच्च हिमालयी पर्वत चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, दयारा बुग्याल डोडीताल क्षेत्र में रविवार रात को हिमपात हुआ। इसके साथ ही निचले पर्वतीय क्षेत्रों एवं मैदानी इलाकों में बर्फीली शीतलहर ने भी ठंड में इजाफा किया है।
(Uttrakhand rain Snowfall today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी रहें सावधान

आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि और तेज अंधड़ की आंशका मौसम विभाग द्वारा जताई गई थी। बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा जहां उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई हैं। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में गरज के साथ ओलावृष्टि की आंशका भी मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। जिसके क्रम में जहां उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बारिश बर्फबारी देखने को मिली है। चमोली जिले में जहां चमोली में बदरीनाथ समेत हेमकुंड साहिब, औली व अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ है वहीं जोशीमठ में हल्की बारिश देखने को मिली है। इसके सिवा पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालई क्षेत्रों में भी बारिश बर्फबारी देखने को मिली है।
(Uttrakhand rain Snowfall today)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: फिर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का यलो अलर्ट

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

Sunil

सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।

More in UTTARAKHAND WEATHER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top