Uttarakhand Snowfall Today:उत्तराखंड मे जमकर बर्फबारी, चमोली के 65 गांवों मे बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई जगह फंसे पर्यटक……
Uttarakhand Snowfall Today: उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में इन दिनों बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है जिसके कारण पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी बीच बागेश्वर जिले के खाती, बाछम, समडर, जांतोली, विनायक समेत गढ़वाल मंडल के चमोली , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के चोपता, हर्षिल ,यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ समेत अन्य कई सारे इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं बर्फबारी के चलते कई सारे मार्ग ठप पड़ गए हैं जिन्हें सुचारु करने का कार्य लगातार जारी है।
बता दें उत्तराखंड के कई जिलों मे बीते शुक्रवार से लेकर आज शनिवार तक बारिश व बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है जिसके चलते ठण्ड बढ़ने लगी है वहीं बारिश के चलते अब लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। इतना ही नहीं बल्कि रुद्रप्रयाग जिले के चोपता में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या मे पहुंच रहे हैं जबकि यहां पर कुछ पर्यटक बर्फबारी के बाद फंस गए थे जिन्हे पुलिस प्रशासन व DDRF की टीम की मदद से सकुशल निकाल लिया गया है । वहीं शुक्रवार से हो रही बारिश के चलते कई मार्ग बंद हो गए है । राजधानी देहरादून में भी सुबह से बारिश का आलम देखने को मिल रहा है जबकि मसूरी में बीते शुक्रवार की रात से बारिश जारी है । इसके अलावा पौडी, कोटद्वार ,हरिद्वार रुड़की में भी यही आलम देखने को मिल रहा है। चमोली जिले की अगर बात करें तो यहां पर बर्फबारी के कारण औली बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब समेत जिले के 65 गांव बर्फबारी से ढक गए है । बदरीनाथ हाईवे पर बर्फबारी के कारण हनुमान चट्टी से आगे चोपता हाईवे धोती धार से आगे मलारी हाईवे भापकुंड से आगे बन्द पड़ा है । उत्तरकाशी जिले के मुखवा हर्षिल व खरसाली आदि ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्की टॉप से गंगोत्री तक वर्तमान समय मे बर्फबारी होने के कारण बाधित है। बीआरओ द्वारा मार्ग को सुचारु किए जाने का कार्य लगातार जारी है लेकिन बारिश व बर्फबारी के कारण विभिन्न मार्गो को खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू से बड़कोट यातायात हेतु सुचारू है। जबकि उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है । बताते चलें बागेश्वर जिले के कपकोट के उच्च हिमालयी वाले खाती, बाछम, समडर, जांतोली आदि क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है।