Connect with us
Uttarakhand news: Software engineer dies in a tree-hit car accident in dehradun

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

देहरादून : पेड़ से जा टकराई कार हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत

Dehradun Car Accident: देहरादून के सेलाकुई मैं हुआ भयानक सड़क हादसा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हुई दर्दनाक मौत

उत्तराखंड सड़क हादसों का सिलसिला अपने चरम पर है और ऐसा कहने में कोई दोहराए भी नहीं क्योंकि आए दिन सड़क हादसों ने समूचे प्रदेश में तांडव मचा रखा है। ऐसे ही एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर देहरादून ( Dehradun) के सेलाकुई क्षेत्र से आ रही है, जहां एक कार दुर्घटना(Car Accident) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल यह हादसा निगम रोड पर खैरी गेट के समीप सड़क किनारे एक पेड़ से भयानक भिड़ंत से हुआ। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर हालत में युवक को 108 सेवा से देहरादून पहुंचाया जहां उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रही कार 100 मीटर गहरी खाई में जा समाई, एक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित उर्फ गोलू उम्र 28 वर्ष पुत्र जयपाल सिंह निवासी हरिपुर निगम रोड सेलाकुई खुद ही कार चला रहा था और खैरी गेट के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और गोलू भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में ही अंकित को पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा 108 सेवा के माध्यम से देहरादून अस्पताल पहुंचाया गया जहां अंकित की मौत हो गई। ऐसओ मनमोहन सिंह नेगी के अनुसार मृतक के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि अंकित बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था काफी दिनों से वह वर्क फ्रॉम होम के चलते सेलाकुई अपने घर से ही ऑनलाइन काम कर रहा था।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!