Connect with us
Uttarakhand news: Somansh Dangwal from Nainital latest performance in Dance deewane show.

उत्तराखण्ड

कलर्स चैनल पर डांस दीवाने में छाया उत्तराखंड का सोमांश डंगवाल, माधुरी दीक्षित हुई मुरीद

मायानगरी मुंबई में छाया उत्तराखण्ड का नन्हा कलाकार सोमांश डंगवाल (Somansh Dangwal), कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस दीवाने (Dance Deewane) शो में बेहतरीन प्रदर्शन से जजों को बनाया अपना मुरीद..

देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभाएं आज चहुंओर अपना परचम लहरा रही है। बात गीत संगीत और नृत्य के क्षेत्र की करें तो इन दिनों जहां पवनदीप राजन ने अपनी बेहतरीन गायकी से देश-विदेश के लोगों को अपना दीवाना बनाया है वहीं नैनीताल जिले का एक और नन्ही प्रतिभा इन दिनों मायानगरी में अपने डांस की चमक बिखेर रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले 6 वर्षीय सोमांश डंगवाल (Somansh Dangwal) की, जो इन दिनों कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने’ (Dance Deewane) शो में धमाल मचा रहे हैं। बताया गया है कि सोमांश ने बीते रविवार को रात नौ बजे प्रसारित इस शो के एक एपिसोड में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ वहां मौजूद दर्शकों को अपना दीवाना बनाया बल्कि शो की जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार को भी सोमांश का यह काबिले-तारीफ डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे अगले राउंड के लिए चयनित कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: त्यारकूड़ा गावं के शुभम तिवारी का डांस शो – इंडिया टैलेंट फाइट-2 सीजन के लिए हुआ चयन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी सोमांश डंगवाल इन दिनों कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि इस शो को इस बार राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं। बताया गया है कि सोमांश पिछले एक माह से टीवी रियलिटी शूट के लिए मुंबई गया हुआ है। बीते रविवार को नौ बजे इस शो में वह पहली बार दिखाई दिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेहतरीन डांस दिखाकर न सिर्फ शो के जजों को अपना मुरीद बनाया बल्कि अपनी शायरी से भी जजों से काफी तारीफें बटोरी। सबसे खास बात यह है कि अभी मात्र छः वर्षीय यह नन्हा कलाकार सोमांश इससे पहले भी कई टीवी रियलिटी शो जीत चुके हैं। जिसके लिए उन्हें क‌ई बार नगरपालिका द्वारा सम्मानित भी किया गया है। सोमांश के कलर्स टीवी पर नजर आने की खबर से जहां क्षेत्र के लोग रविवार को रात नौ बजे टीवी के सामने डटे रहे वहीं इस दौरान उनके घर पर भी लोगों का जमावड़ा रहा।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

SOMANSH DANGWAL 🔵 (@somanshdangwal) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पवनदीप की एक और सुपरहिट परफोर्मेंस, बप्पी लहरी ने दिया सोने की चैन‌ के साथ ये ऑफर

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!