Someshwar Missing Women: बीते महीने लापता हुई सोमेश्वर की युवती पंजाब के होशियारपुर से बरामद
बीते 22 जून को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र से गुमशुदा महिला को पंजाब के होशियारपुर से बरामद कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप दिया है।गौरतलब हो कि पिछले महीने सोमेश्वर क्षेत्र से महिला जंगल जाने के बाद अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद परेशान परिजनो ने कई जगह उसकी तलाश भी की , लेकिन जब अंत में महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी सोमेश्वर थाने में दर्ज कराई। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर भी महिला को ढूंढने के लिए अपील की जा रही थी।(Someshwar Missing Women)
गुमशुदा महिला के माननीय न्यायालय में बयान कराने के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।सोमेश्वर पुलिस ने जब गुमशुदा महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी जिस कारण वह बिना बताए घर से चली गई थी। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि महिला ने होशियारपुर में एटीएम से रुपए निकाले जिससे उसकी लोकेशन पता चली। महिला का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा उसे बाजार में भटकता हुआ पाया गया। सोमेश्वर पुलिस ने बताया कि बयान लेने के बाद महिला को सकुशल उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी फिलहाल महिला को सोमेश्वर पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बीच महिला कहां थी और वहां कैसे पहुंची इस संबंध में महिला से स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है।