Connect with us
Central budget 2024 Uttarakhand
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड को केंद्रीय बजट से विशेष सौगात जानिए क्या आया खाते में..??

Central budget 2024 Uttarakhand: केंद्रीय बजट उत्तराखण्ड के लिए रहा खास, बादल फटने भूस्खलन होने पर नुकसान की भरपाई के लिए अब केंद्र सरकार करेगी मदद….

Central budget 2024 Uttarakhand गौरतलब हो कि बीते 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में लगातार सातवीं बार बजट पेश किया है जो प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वहीं इस आम बजट में पहली बार उत्तराखंड का जिक्र हुआ है जिसमें खास कर आपदा के लिए बजट शामिल किया गया है। इस बजट के तहत उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली धनराशि में किया बड़ा बदलाव

Budget to 2024 highlights बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 – 25 पेश करते हुए हिमालय राज्य उत्तराखंड का जिक्र किया और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को लेकर केंद्र सरकार बेहद संवेदनशील है। दरअसल उत्तराखंड जैसे राज्य में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान को लेकर केंद्र सरकार बजट देगी जिसका प्रावधान इस आम बजट में रखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि जिन लोगों की जान चली जाती है उनकी भरपाई तो नहीं की जा सकती है लेकिन जहां पर मवेशियों ,घरों मकान को नुकसान होता है उनको लेकर राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है कि उनकी भरपाई की जाए कई बार इन आपदाओं का स्वरूप काफी बड़ा होता है जिसके लिए केंद्र से मदद की जरूरत होती है इसको ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान रखा गया है। वहीं उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक 15 जून से मानसून सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक प्राकृतिक आपदाओं में 28 लोगों ने जान गवाही है तो वहीं 16 लोग घायल हुए हैं जबकि 48 मवेशी मारे गए हैं करीबन 530 घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बादल फटने की घटनाओं से बड़े स्तर पर नुकसान होता है इस बजट ने लोगों की उम्मीदें जगाई हैं।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!