Rishikesh Road Accident: हरिद्वार जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार युवक टक्कर सीधे सड़क पर जा गिरा मौके पर हुई मौत
राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज तीर्थनगरी हरिद्वार के ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में रेफर कर दिया गया है।(Rishikesh Road Accident) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस बीच सड़क में पलटी, मची चीख पुकार, तस्वीर आई सामने
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से ऋषिकेश के आवास विकास कालोनी निवासी 21 वर्षीय यश त्यागी पुत्र महेश त्यागी, चंद्रेश्वर नगर निवासी 23 वर्षीय अपने एक दोस्त रविकांत पुत्र रमाकांत के साथ बाइक पर लक्ष्मणझूला से ऋषिकेश जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक चंद्रभागा पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक बाइक के साथ छिटककर बीच सड़क पर जा गिरे। हादसे में यश त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रविकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : पहाड़ में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई 18 यात्रियों से भरी बस