Sri dev suman university Result : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम आगामी 15 जून को होगा घोषित…
Sri dev Suman University Result :गौरतलब हो इस वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू हुई थी जिनके संपन्न होने के बाद से ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी चल रही थी इसी बीच विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सामने आ रही है कि 14 केंद्रो पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके चलते आगामी 15 जून को सभी विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित होना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नए शिक्षा सत्र की शुरुआत भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़िए:बधाई: चम्पावत के रजत जोशी ने उत्तीर्ण की जेईई-एडवांस परीक्षा, हासिल किए 97% अंक
बता दें कि टिहरी जिले में स्थित श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन 15 जून से वार्षिक पद्धति और सम सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करना शुरू कर देगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 केंद्रो पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। दरअसल इस वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं 6 मई से शुरू हुई थी जिसमें लगभग एक लाख 25 हजार छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर बीपी श्रीवास्तव का कहना है कि नया सत्र देर से शुरू न हो इसको ध्यान में रखते हुए 15 जून से परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और 13 जुलाई से विधिवत कक्षाएं शुरू की जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।