Uttarakhand News: श्रीनगर गढ़वाल में 7.5 किमी एलिवेटेड रोड को मिली केंद्र से हरी झंडी…
बता दें उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर विश्वभर के तमाम श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं जिन्हें अक्सर कई बार जाम की समस्या से जूझना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत ने यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पौडी जिले के श्रीनगर गढ़वाल मे ( चारधाम का मुख्य पड़ाव) होने की बात कहीं जहां पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एलिवेटेड रोड की अंतिम स्वीकृति केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी है जिसके तहत निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद अब रोड के निर्माण के लिए बेहतर विकल्प अपनाने को कहा गया है जिसकी जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी।श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के बन जाने से चारधाम की यात्रा पर आने वाले व स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।