Srishti Thakuri UGC NET Result: बिना कोचिंग के दो बार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सृष्टि ठाकुरी ने लगातार तीसरी बार मारी बाजी, JRF यूजीसी नेट परीक्षा में फिर से पाई सफलता….
Srishti Thakuri UGC NET Result : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां यूजीसी नेट JRF की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको देहरादून जिले की सृष्टि ठाकुरी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने योग में जेआरएफ यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी की दीपिका नेगी ने उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में देहरादून के छिदरवाला निवासी सृष्टि ठाकुरी ने बताया कि इससे पहले सृष्टि दो बार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और यह उनकी लगातार तीसरी सफलता है जब उन्होंने सहायक प्रोफेसर की पात्रता के साथ 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सृष्टि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट की छात्रा रही है जिन्होंने बिना कोचिंग के अपने प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इतना ही नही बल्कि उन्होंने मास्टर की डिग्री में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है। सृष्टि ठाकुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा एन. जी. ए. निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी से ग्रहण की है। बताते हैं चलें सृष्टि के पिता विजय ठाकुरी दुकानदार हैं जबकि सृष्टि की माता तारा ठाकुरी एक गृहणी है। सृष्टि की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।