Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड : नदी में गिरा सशस्त्र सीमा बल का वाहन, डिप्टी कमांडेंट लापता.. चालक घायल

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी-अभी एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के चमोली जिले से आ रही है जहां एक एस‌एस‌बी के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार डिप्टी कमांडेंट लापता हो गए हैं जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पिण्डर नदी में समा गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को तो नदी के तेज बहाव से बचा लिया परन्तु वह डिप्टी कमांडेंट को नदी से बाहर नहीं निकाल पाए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।




 प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार एस‌एसबी के वाहन से श्रीनगर से डीडीहाट जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन मार्ग में चमोली जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर आमसौड के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में समा गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चालक को तो नदी के तेज बहाव से बचा लिया परन्तु वह डिप्टी कमांडेंट को नदी के तेज बहाव में बहने से नहीं बचा सके। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है परन्तु अभी तक डिप्टी कमांडेंट का कोई पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना में घायल चालक को चालक को सीएचसी कर्णप्रयाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी चतुर पाल के रूप में की गई है।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!