Uttarakhand Teacher News: उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला, अब गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी….
उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब उत्तराखंड सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य जैसे बीएलओ और जनगणना में नहीं लगाएगी। इस संबंध में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए लिया है। इससे अब छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
(Uttarakhand Teacher News) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UKSSSC जल्द निकालेगा पांच नई भर्तियां युवा रहे 1400 पदों के लिए तैयार
आपको बता दें प्रदेश के बेसिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक स्कूलों में तैनात शिक्षक, पिछले काफी समय से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग करते आ रहे हैं। परंतु सरकार की ओर से हमेशा उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अब उत्तराखंड सरकार ने शिक्षकों की मांग मानते हुए न केवल उन्हें एक बड़ी सौगात दी है बल्कि एक अभूतपूर्व फैसले की ओर भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इस संबंध में मिडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक काम नहीं कराया जाने का निर्णय लिया गया है। अब शिक्षकों की चुनाव में वीएलओ और जनगणना में भी डयूटी नहीं लगाई जाएगी।
(Uttarakhand Teacher News)