Nainital DM vandana Singh: नैनीताल में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की होगी सख्त जांच, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर राज्य सरकार के निहित होगी जमीन…..
Nainital DM vandana Singh: नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की सख्त जांच करने के आदेश दिए हैं। दरअसल उनकी इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भूमि की खरीद के दौरान सभी नियमों और शर्तों का सही ढंग से पालन किया गया है या नहीं अगर जांच के दौरान किसी भी प्रकार की शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है तो राज्य सरकार उस जमीन को अपने अधिकार में ले लेगी। इसके अलावा यह कदम राज्य की भूमि संरक्षण नीति के अंतर्गत उठाया जा रहा है ताकि स्थानीय संसाधनों और भूमि पर अनाधिकृत कब्जे को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: इस गांव के लोगों ने लिया अपनी जमीन ना बेचने का फैसला, हर कोई कर रहा सराहना
Nainital land sale purchase बता दें नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना ने बाहरी लोगों द्वारा अनुमति लेकर खरीदी गई जमीन की 15 दिनों के भीतर जांच करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल यह फैसला उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद लिया है जिसमें उन्होंने राज्य के बाहरी व्यक्तियों की ओर से खरीदी गई भूमि अनुमति की शर्तो के उल्लंघन के मामलों की जांच करने के निर्देश से लिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड ( उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की धारा 154 (4) (3) ख के अंतर्गत दी गई भूमि का क्रय की अनुमति के संबंध में प्रदेश में जांच की जानी है तथा इसमें भूमि खरीद में दुरुपयोग पाए जाने पर अधिनियम की शर्तों के अधीन भूमि राज्य सरकार को निहित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इतना ही नहीं बल्कि क्रय की गई भूमि के पास लगी हुई सरकारी बंजर भूमि में हुए अतिक्रमण की पड़ताल भी अच्छे से की जाए कहीं क्रय की गई भूमि पर बिना अनुमति के बोरिंग तो नहीं की जा रही है इसका विशेष ध्यान रखा जाए जिस परियोजना के लिए अनुमति प्रदान की गई है उस भूमि का उपयोग उसी परियोजना हेतु किया जा रहा है या नहीं इन विभिन्न बातों पर विशेष जोर दिया जाए। यदि कोई इन सभी नियमों व प्रयोजन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: उत्तराखण्ड में SDM पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन