उत्तराखण्ड: कोचिंग जा रहे बाइक सवार छात्र को कार ने मारी टक्कर, छात्र की दर्दनाक मौत
राज्य में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबर ना सुनाई दे रही है। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की एक ऐसी ही खबर राज्य के हरिद्वार जिले से आ रही है जहां दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र की बाइक छिटककर दूर जा गिरी। मौका-ए-वारदात से भाग रहे कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि छात्र कोचिंग क्लास को जा रहा था। छात्र की असामयिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव निवासी रोबिन कश्यप पुत्र राजवीर कश्यप रविवार शाम को रोजाना की तरह वह अपनी बाइक से रुड़की स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित शनिदेव मंदिर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोबिन और उसकी बाइक छिटककर दूर जा गिरे। जिससे बाइक सवार छात्र रोबिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रोबिन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का छात्र के शव को देखकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
