UTTARAKHAND NEWS
Dehradun news: माता-पिता ने देहरादून भेजा था पढ़ने, छात्र हॉस्टल में कर रहे फायरिंग
Dehradun firing news today: देहरादून में छात्रों का भविष्य संकट में, किताबों की जगह उठा रहे तमंचे, हॉस्टल में फायरिंग करने के मामले में एक छात्र गिरफ्तार..
Premnagar dehradun student firing in hostel one arrested news update today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिसे एजुकेशन का हब माना जाता है जहाँ पर ना सिर्फ उत्तराखंड के बल्कि विभिन्न राज्यों से कई हजारों की तादाद में छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई करने पहुंचते हैं। लेकिन यहां पर छात्र एजुकेशन की जगह मारपीट और लड़ाई झगड़ा करना सीख रहे हैं जो कहीं ना कहीं गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला देहरादून के प्रेमनगर से सामने आया है जहां पर हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने तमंचे से फायरिंग की जिसके चलते पुलिस द्वारा आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े :Betalghat firing case update: बेतालघाट ब्लाक चुनाव फायरिंग प्रकरण 6 गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एक निजी बॉयज हॉस्टल में बीते रविवार 24 अगस्त की सुबह कुछ छात्रों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसके चलते पीजी में मौजूद करीब 20 छात्र फायरिंग से बाल बाल बचे हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रेम नगर थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत अज्ञात छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें जांच पड़ताल में सामने आया कि फायरिंग मामले में कुछ छात्रों का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर एक छात्र को हिरासत में लिया है जबकि अन्य छात्र की तलाश जारी है। पीजी के संचालक साहिल ग्रेवाल निवासी कमालपुर सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ।
जानें क्या कहा पीजी संचालक साहिल ने
साहिल ने बताया कि हॉस्टल में वाराणसी का एक छात्र रहता है जो घटना के समय हॉस्टल में मौजूद नहीं था उस छात्र का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो लोग दूर फायर कर भागते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने चार अलग-अलग टीम गठित की और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों छात्रों के घरों में दबीश दी लेकिन दोनों ही अपने घर से घटना वाले दिन फरार चल रहे थे इतना ही नहीं बल्कि दोनों का मोबाइल फोन भी बंद था।
पुलिस ने दबोचा वेद भारद्वाज को
इसी क्रम में पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए चेकिंग के दौरान फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपी वेद भारद्वाज को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र प्रेम नगर स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी फार्मा कर रहा है जो तृतीय वर्ष का छात्र है।
आरोपी छात्र ने बताई गोली चलाने की वजह
बताते चले पुलिस द्वारा जब आरोपी छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि यूनिवर्सिटी में उनके अलग-अलग गुट है जिनमे एक गुट वेद भारद्वाज के साथ कुछ अन्य लड़कों का है जबकि दूसरा गुट अन्य लड़कों का है। गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों पक्षों का कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य लड़कों पर प्रभाव जमाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद नए सत्र की शुरुआत से ही दोनों गुट एक दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने का होड़ करने लगे। बस इसी विवाद के चलते आरोपी वेद भारद्वाज ने दूसरे गुट के छात्रों को डराने की नीयत से रात में हॉस्टल के बाहर फायर किया था। घटना के दौरान छात्र पीजी में नहीं था। आरोपी वेद भारद्वाज मथुरा का रहने वाला है जिसे पुलिस ने दबोच लिया है जबकि दूसरा आरोपी सहारनपुर का निवासी है जिसकी तलाश जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
