GIC Kulsibi Ranikhet Almora: अल्मोड़ा की आयशा जहाँ और मीनाक्षी मेहरा ने फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा जलवा, बढ़ाया प्रदेश का मान…
GIC Kulsibi Ranikhet Almora: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे विशेष चर्चित खेलों में अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर रही है जो अन्य बेटियों के लिए वाकई में प्रेरणा स्रोत है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की आयशा जहाँ व मीनाक्षी मेहरा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता मे अपने हुनर का जादू बिखेरा है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के रानीखेत की बबीता परिहार बनेगी एक दिन के लिए SDM…..
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Ayesha Jahan and Meenakshi Mehra Kulsibi school
बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के राजकीय इंटरकॉलेज कुलसीबी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी और फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करके वापस लौटी हैं। दरअसल PTI शिक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बताया कि 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आयशा जहाँ ने प्रतिभाग करते हुए पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। जबकि 9 से 13 दिसंबर के बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर में आयोजित हुई राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग मे कक्षा नौवीं की छात्रा मीनाक्षी मेहरा ने प्रतिभाग कर क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। दोनों छात्राओं की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी की सलोनी का उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम