Connect with us
Uttarakhand news: Student ran away with paper during Haldwani MBPG college exam..
Image : social media photo ( Haldwani mbpg college exam)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज परीक्षा के दौरान पेपर छीन भागा छात्र..

Haldwani mbpg college exam   : परीक्षा के दौरान पेपर छीन कर भागा छात्र, वापस लौट कर शिक्षकों के सामने गिड़गिड़ाता हुआ आया नजर, कहा गलती हो गई माफ कर दीजिए गुरुजी…

Haldwani mbpg college exam: राज्य के नैनीताल जिले के एमबीपीजी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान एक छात्र परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र लेकर भाग गया लेकिन कार्यवाही के डर से वापस आकर शिक्षकों से माफी मांगता हुआ नजर आया जिस पर प्रोफेसर समेत अन्य कई शिक्षकों ने उसे जमकर फटकार लगाई। हालांकि छात्र के भविष्य को देखते हुए उसके खिलाफ कोई कठोरतम कार्यवाही नहीं की गई लेकिन उसे लिखित माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया। छात्र की इस करतूत के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत मे आया है जिन्होंने बाहरी लोगों के प्रवेश पर परीक्षा के दौरान रोक लगाई है।

यह भी पढ़े :NAINITAL BRIBERY news today: नैनीताल कोषागार के 2 अधिकारी सवा लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीते बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की B. A द्वितीय सेमेस्टर की अर्थशास्त्र की परीक्षा चल रही थी। तभी इस दौरान एक छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंचा और परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र लेकर भाग गया । जानकारी के मुताबिक इस दौरान फ्लाइंग ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने उसे परिसर में ही पकड़ लिया और उससे पेपर वापस लिया। इसके बाद छात्र अध्यापकों से माफी मांग कर उस समय कॉलेज से भाग गया था लेकिन जैसे ही प्राचार्य प्रोफेसर बनकोटी को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज निकालकर परीक्षा समिति से रिपोर्ट मांगी थी इसके साथ ही गुरुवार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जैसे ही इस बात की भनक छात्र को लगी तो वह बीते गुरुवार को कॉलेज खुलने के साथ ही माफी मांगने के लिए कॉलेज पहुंच गया और प्रोफेसर एनएस बनकोटी के सामने गिड़गिड़ाने लगा। वहीं परीक्षा समिति के अन्य अध्यापकों ने उसे जमकर फटकार लगाई ऐसे में छात्र हाथ जोड़कर कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई आगे से ऐसा कभी नहीं होगा मुझे माफ कर दीजिए। शिक्षको ने छात्र के भविष्य को देखते हुए उससे लिखित माफीनामा लेकर हिदायत देकर छोड़ दिया।

परीक्षा के दौरान अन्य लोग नही आ सकेंगे कॉलेज मे (Haldwani mbpg college exam) 

बताते चले परीक्षा के दौरान एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने अन्य विद्यार्थियों और बाहरी लोगों के प्रवेश करने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को बीच वाले गेट से चेकिंग के बाद परिसर के भीतर आने की अनुमति दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह रवैया अपनाया जाना तो तय था लेकिन कुछ छात्र नेताओं को यह रास नहीं आ रहा है जिसके तहत उन्होंने जबरन मुख्य गेट से परिसर में घुसने का प्रयास किया है। कर्मचारियों के रोकने पर वह उनसे बहस तक करने लगे थे जिस पर प्राध्यापकों ने संबंधित छात्रों को टोका ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!