Uttarakhand scholarship scheme 2024: छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए हर वर्ष नही करना पड़ेगा आवेदन, अब एक बार मे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलती रहेगी छात्रवृत्ति…
Uttarakhand students scholarship: उत्तराखंड में समाज कल्याण की ओर से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को हर वर्ष अब अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा। दरअसल नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब छात्र-छात्राओं को स्वचालित रूप से हर वर्ष पात्रता के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकेगी। इस व्यवस्था के चलते हर साल दस्तावेज जमा करने व आवेदन फॉर्म भरने की लंबी प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी जिसमें छात्र का डेटा सिस्टम सुरक्षित रहेगा और हर साल डेटा के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना: छठी एवं नौवीं के छात्र छात्राओं को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन…
Uttarakhand students scholarship 2024
बता दें राज्य के करीब एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को हर वर्ष आवेदन करना पड़ता है लेकिन बार-बार आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। जिसके चलते अब एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को पूरी शैक्षणिक अवधि में छात्रवृत्ति मिलती रहेगी। इतना ही नहीं बल्कि बार-बार प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता भी नही होगी । यदि कोई छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ता है और कुछ साल बाद शुरू करता है तो उन्हें फिर से छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा पूर्व में जारी आवेदन नंबर के तहत उन्हें फिर से छात्रवृत्ति मिलने लगेगी। नोडल अधिकारी के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 के तहत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति को लेकर सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दसवीं बोर्ड के इन परीक्षार्थियों को मिलेंगे प्रतिमाह 12 सौ रुपए..