Suman Dasila patwari uttarakhand: सुमन ने विषम परिस्थितियों में हासिल किया मुकाम, बचपन में ही सिर से उठ गया था पिता का साया…
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिनों घोषित किए गए पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों में राज्य के 560 युवाओं ने सफलता हासिल की है। जिसमे पटवारी की परीक्षा मे 388 तथा लेखपाल की परीक्षा मे 172 युवाओ ने सफलता हासिल की है। वही इन आंकडो मे बडी संख्या में राज्य की बेटिया भी शामिल है। सफलता हासिल करने वाली इन्हीं बेटियों में से एक बेटी से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील के भनोली सेरा निवासी सुमन डसीला की। जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने सपनों को साकार किया है।
(Suman Dasila patwari uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शांतिपुरी की दीक्षा मेहता बनी लेखपाल उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा आप भी दें बधाई
बता दें कि सुमन वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात हैं जिसमें उनका चयन 2 माह पूर्व ही हुआ था। बताते चलें कि जब सुमन छोटी ही थी तो उनके पिता दरपान डसीला का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद सुमन की शिक्षा उनके ननिहाल मे पूर्ण हुई । सुमन ने अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर पहले उत्तराखंड पुलिस तथा इसके पश्चात पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Suman Dasila patwari uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खटीमा के पंकज चंद बने पटवारी परीक्षा के प्रदेश टॉपर परिजनों में खुशी की लहर