Suman Pilkhwal almora got gold medal M.A. history uttarakhand Open University : अल्मोड़ा एसएसजे की छात्रा सुमन पिलख्वाल को मिला स्वर्ण पदक, बढ़ाया परिजनों का मान……
Suman Pilkhwal almora got gold medal M.A. history uttarakhand Open University : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहाँ की बेटियां आज राजनीति, शिक्षा खेल समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और सफलता के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सफलता के झण्डे गाढ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की सुमन पिलख्वाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्हें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बधाई:टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज
Suman Pilkhwal almora news : बता दें अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना परिसर की पूर्व छात्रा व उपाध्यक्ष रही सुमन पिलख्वाल को बीते शनिवार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। दरअसल सुमन ने MA मे इतिहास विषय में 74.44 फीसदी अंक हासिल किए जिसके चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। सुमन अभी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं जिनके पति कुंदन लटवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता है। इतना ही नहीं बल्कि वो युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताते चले सुमन मूल रूप से लोधिया क्षेत्र की रहने वाली है जिनकी इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की सुमन जोशी पांडे को ICMR ने दी फेलोशिप कुमाऊनी उपचार पद्धति पर करेंगी शोध