Sumit Bhatt CDS Uttarakhand: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं सुमित, समूचे देश में हासिल की दूसरी रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के युवा आए दिन सफलताओं के ऊंचे मुकाम हासिल करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने सीडीएस के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में दूसरी रैंक हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी सुमित भट्ट की, जो न सिर्फ सीडीएस में चयनित हुए हैं बल्कि उन्होंने आल इंडिया लेवल पर सेकेंड रैंक भी हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Sumit Bhatt CDS Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की चांदनी कुंवर की समूचे देश में सीडीएस परीक्षा में पांचवी रैंक, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के खतेड़ा गांव निवासी सुमित भट्ट का चयन सीडीएस में हो गया है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित के पिता बसंत बल्लभ भट्ट का निधन काफी समय पहले हो चुका है। वो एक पूर्व सैनिक थे। परिवार की इस विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देश भर में दूसरी रैंक हासिल करने वाले सुमित का लालन पालन उनकी मां दीपा भट्ट ने किया। बताते चलें कि सुमित की मां दीपा , सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं। सुमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Sumit Bhatt CDS Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: संदीप ने पूरा किया अपने दादा का सपना, सीडीएस में हुआ चयन, सेना में बनेगा अफसर