Uttarakhand: पहाड़ में दर्दनाक सड़क दुघर्टना (Road Accident) बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, नैनीताल (Nainital) जिले में हुआ हादसा..
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुघर्टना (Road Accident) की दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल (Nainital) जिले से सामने आ रही हैं, जहां ज्योलिकोट क्षेत्र में एक स्कूल वैन को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वाहन चालक की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार एक महिला सहित दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक वाहन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मय वाहन मौके से रफूचक्कर हो गया, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बलुआखान निवासी सूरज आर्य, ज्योलिकोट में संचालित नैन्सी कान्वेंट स्कूल में वाहन चालक था। बताया गया है कि बुधवार दोपहर को वह स्कूल वैन से बच्चों को छोड़ने नैनीताल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ज्योलिकोट में बलूटी बाजार के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूल वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सूरज के साथ ही वाहन में सवार एक महिला और दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग टीम ने तुरंत सभी घायलों को निजी वाहन से हल्द्वानी भिजवाया लेकिन रास्ते में ही दम तोड दिया। जबकि हादसे में घायल अन्य तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की खबर से मृतक सूरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जौलजीबी सड़क पर नदी में जा समाया कैंटर, वाहन चालक की मौत