Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Suraj joshi army khatima arrested

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखण्ड : बंगाल इंजीनियरिंग का जवान सूरज जोशी खटीमा में गिरफ्तार….

Suraj joshi army Khatima : असम में तैनात जवान भागकर पहुंचा खटीमा हो गया गिरफ्तार

Suraj joshi army khatima: इस वक्त उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां खटीमा कोतवाली पुलिस ने असम आर्मी कैंप से भागे बंगाल इंजीनियरिंग के जवान सुरज जोशी को एक होटल से इंसास राइफल (INSAS rifle) और 60 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है की 25 वर्षीय जवान सूरज चंद्र जोशी चंपावत जिले का निवासी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सेना का जवान बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में असम में तैनात था। बताते चलें कि जवान साल 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था. सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भागकर पहुंचा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। वहीं, जवान को रायफल के साथ पकड़ने की सूचना असम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दे दी गई जवान के खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

सबसे खास बात तो यह है कि जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा, इस संबंध में जवान से गहन पूछताछ की गई है। इस मामले में आईबी और एलआईयू ने भी पूछताछ की है। कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी को पुलिस पूछताछ में जवान ने बताया कि उसके ऊपर लोन था और ऑनलाइन गेम में वो काफी पैसे हार गया था, जिसके बाद से वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। पूछताछ में जवान ने बताया कि उसका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है वो काफी परेशान चल रहा था जिसके चलते वो अपने घर की तरफ आ गया था। आपको बता दे की 24 वर्षीय सूरज ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। फौजी को न्यायालय में पेश कर दिया है। उसके विरुद्ध असम के बोरपत्थर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। अब असम की पुलिस फौजी की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है।
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा के चमड़खान की लता बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, लगे कई आरोप….

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top